MP Divyang Punarwas Kendra Recruitment 2025: मध्य प्रदेश दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती

MP Divyang Punarwas Kendra Recruitment 2025: मध्य प्रदेश सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के अंतर्गत मध्य प्रदेश दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओ के लिए आवेदन करने का सुनहरा मौका है। मध्य प्रदेश दिव्यांग पुनर्वास केंद्र भर्ती के लिए 08 जनवरी 2025 से आवेदन फॉर्म स्वीकार किये जा रहे है। इस भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म भेजने की अंतिम तिथि को बढाकर 27 फरवरी 2025 कर दिया गया है।

MP Divyang Punarwas Kendra Recruitment 2025 Notification

मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग में संविदा आधार पर विभिन्न पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए योग्य आवेदक ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है। आवेदकों को अपने आवेदन फॉर्म कार्यालय उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग जिला पंचायत परिसर जिला उमरिया पिनकोड 484661 के पते पर भेजना होगा। MP Divyang Punarwas Kendra Recruitment 2025 की पदानुसार जानकारी निचे दी गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
पदनामपद संख्याशैक्षणिक योग्यतासैलरी
सीनियर प्रॉस्थेटिस्ट ऑर्थोटिस्ट01आरसीआई द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी संस्थान से प्रॉस्थेटिस्ट और ऑर्थोटिस्ट (बीपीओ) में स्नातक20,500.00
ऑडियोलॉजिस्ट और सीनियर स्पीच थेरेपिस्ट01ऑडियोलॉजी और स्पीच एंड लैंग्वेज पथोलॉजी (बीएएसएलपी) में स्नातक या बीपीएसएलपी20,500.00
प्रॉस्थेटिस्ट / ऑर्थोटिस्ट टेक्नीशियन01पी एन्ड ओ में डिप्लोमा या 03 साल का अनुभव के साथ पी एन्ड ओ में प्रमाण पत्र14,500.00
बहुउद्देशीय पुनर्वास कार्यकर्ता01समुदाय आधारित पुनर्वास (पीजीडीसीबीआर) में पोस्ट ग्रेजुएट / सामुदाय आधारित पुनर्वास (डीसीबीआर)/ समुदाय आधारित समावेशी विकास (सीबीआइडी)/ MRW में डिप्लोमा14,500.00
वोकेशनल काउंसलर कम कार्यकर्ता असिस्टेंट01व्यावसायिक पुनर्वास में डिप्लोमा (डीवीआर) बाल मार्गदर्शन और परामर्श में एडवांस डिप्लोमा (ADCGC)/ पुनर्वास विज्ञान में स्नातक (BRSC)14,500.00
प्रारंभिक उपचार थेरेपिस्ट01PGDDT/ PGDEI/BMR/BRSC/BRT/MRSC/MSCE-I14,500.00
केयर गिवर01SSSG/RCII-C CCG/ राष्ट्रीय न्यास या कक्षा आठवीं उत्तीर्ण, जिसमे दिव्यांगजनों की देखभाल में 3 साल का अनुभव6,250.00

Age Limit (आयुसीमा)

इस भर्ती के लिए आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष होना चाहिए। आरक्षित वर्ग के आवेदकों को अधिकतम आयुसीमा में 5 वर्ष की छूट रहेगी।

Application Fees (आवेदन फीस)

इस भर्ती के लिए आवेदन निशुल्क है।

Selection Process (चयन प्रक्रिया)

मध्य प्रदेश जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र भर्ती में आवेदकों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा।

Important Dates (महत्वपूर्ण तिथियां)

MP Divyang Punarwas Kendra Recruitment 2025 के लिए आवेदन 08 जनवरी 2025 से प्रारम्भ हो चुके है। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 फरवरी 2025 शाम 06:00 बजे तक है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मध्य प्रदेश उमरिया दिव्यांग पुनर्वास केंद्र भर्ती के लिए कैसे आवेदन करे?

  • सबसे पहले आपको उमरिया जिले की ऑफिसियल वेबसाइट https://umaria.nic.in/ पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर भर्ती सेक्शन में इस भर्ती का नोटिफिकेशन दिया गया है।
  • नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़कर निर्धारित प्रारूप में आवेदन मोहर बंद लिफाफे में कार्यालय उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग जिला पंचायत परिसर जिला उमरिया पिनकोड 484661 में दिनांक 27 फरवरी 2025 शाम 06:00 तक जमा करना है।

Important Links

Application FormClick Here
Date Extended NotificationClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

Leave a Comment