MP Ladli Behna Yojana: इस योजना के तहत दिए जायेंगे 3000 रुपये, आयुसीमा में होगा बदलाव

MP Ladli Behna Yojana : बहनो आप सभी के लिए बहुत बड़ी खुश खबरि है लग भाग सभी महिलाओ के कहते में `1000 रूपये आ चुके है अगर नहीं आये है तो घबराये न | क्योकि बैंक के द्वारा आपके अकाउंट में आने में समय लगता है अगर आपके अकाउंट में 1/- रूपये आये है मतलब की आपके अकाउंट में 1000/- रूपये भी अवस्य आएंगे |

आप सभी लाड़ली बहनो को मेरी तरफ से बहुत बहुत शुभकामनाये और 1 और खुश खबरि माननीय मुख्यमंत्री जी ने कल के समारोह में बताई थी जिसमे हमारी MP Ladli Behna Yojana के तहत सभी बहनो को 3000/- रूपये तक देने की घोसना भी की गयी है 10 जून 2023 को मुख्यमंत्री जी ने दिल की बात कार्यक्रम में कहा की 1000/- की राशि को धीरे धीरे बड़ा कर 3000 रूपये क्र दिए जाएंगे इसके अलावा इस योजना का लाभ पहले 23 वर्ष की आयु वाली बहना ही लाभ ले सकती थी लेकिन अब ये आयु काम होकर 21 वर्ष क्र दी जाएगी |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

MP लाड़ली बहना योजना : हमारी बहनो के खाते में 1000 की किश्त कल मुख्यमंत्री जी ने 10 जून 2023 को ट्रांसफर कर दी है जिसमे धीरे धीरे मुख्यमंत्री जी 250/- रूपये का इजाफा करते हुए इसे 3000/- राशि कर देंगे

MP लाड़ली बहना आयु सीमा में होगा बदलाव : सभी बहने जिनके खाते में 1000/- आ गए है उन्हें बहुत बहुत धन्यवाद और जिन बहनो के खाते में या फिर जिन्होंने फॉर्म नहीं भरा या भर पाए है उनके लिए एक बड़ी रहत की बात है मुख्यमंत्री जी ने कल बहनो के लिए आयु सीमा में बदलाव की घोसना की है जिसमे नयंतक आयु पहले 23 साल थी जो अब घाट कर 21 साल कर दी जाएगी |

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

Leave a Comment