SSC MTS Admit Card 2023 : कर्मचारती चयन आयोग (SSC) द्वारा मल्टीटास्किंग ( नॉन टेक्निकल ) और हवालदार (CBIC & CBN) के 11049 पदों के लिए परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड का नोटिफिकेशन जारी हो गया है आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों से निवेदन है की कृपया जल्दी से अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड करे जिसके आवेदन का रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर आवश्यक होगा | एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया निचे दर्शयी गयी है कृपया अवलोकन कर डाउनलोड करे |
SSC MTS Recruitment 2023 Details: SSC MTS के 10880 पदों पर और हवालदार के 529 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किये जा रहे है इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 17 february 2023 तक आवेदन कर सकेंगे |
1) सबसे पहले आवेदक SSC की ऑफिसियल साइट पर जाना hoga 2) यह पर आपको एडमिट कार्ड का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करे 3) अब आप अपना स्टेट सेलेक्ट करे और लिंक पर क्लिक्स करे 4) अब आप ssc mts admit Card 2023 डाउनलोड कर सकते है 5) आवेदक रजिस्ट्रेशन नंबर या फिर रोल नंबर से लॉगिन कर सकते है