RIE Bhopal Recruitment 2024: शैक्षणिक शिक्षा संस्थान भोपाल में निकली विभिन्न पदों पर निकली भर्ती

शैक्षणिक शिक्षा संस्थान, भोपाल (RIE Bhopal) ने विभिन्न शिक्षण और गैर-शिक्षण पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। जारी RIE Bhopal Recruitment 2024 Notification के अनुसार पीजीटी, टीजीटी, डब्ल्यूईटी,प्राथमिक शिक्षक, लैब सहायक, सहायक प्रोफेसर, जीपीएफ, सिस्टम एनालिस्ट, कंप्यूटर प्रोग्रामर, तकनीकी समन्वयक, संपादक/तकनीशियन , कैमरामैन, साउंड रिकॉर्डिस्ट, दृश्य विश्लेषक और कंप्यूटर सहायक के 70 पदों पर अनुबंध/परियोजना आधार भर्ती की जारी रही है। RIE Bhopal Bharti 2024 साक्षात्कार के माध्यम से की जाएगी। अलग अलग पदों के साक्षात्कार की तिथि अलग अलग है। योग्य एवं इक्छुक उम्मदीवार जो इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है वो Regional Institute of Education Bhopal की आधिकारिक वेबसाइट https://riebhopallibrary.joomla.com आवेदन फॉर्म प्राप्त करके आवेदन कर सकते है।

RIE Bhopal Vacancy 2024 Details पदों की संख्या और विवरण

पद का नामपदों की संख्याइंटरव्यू की तिथि और समयवेतन
पीजीटी (PGT)920-21 जून 202427,500/-
टीजीटी (TGT)924-25 जून 202426,250/-
डब्ल्यूईटी (WET)1026 जून 2024विभिन्न
प्राथमिक शिक्षक (Primary Teacher)327 जून 202421,250/-
पूर्व-प्राथमिक शिक्षक (Pre-Primary Teacher)327 जून 202425,000/-
लैब सहायक (Lab Assistant)728 जून – 01 जुलाई 202437,000/-
सहायक प्रोफेसर (Assistant Professor)1102-03 जुलाई 202445,000/-
जूनियर प्रोजेक्ट फेलो (JPF)702 जुलाई 202429,000-31,000/-
सिस्टम एनालिस्ट (System Analyst)104 जुलाई 202435,000/-
कंप्यूटर प्रोग्रामर (Computer Programmer)104 जुलाई 202435,000/-
तकनीकी समन्वयक (Technical Coordinator/Network Administrator)104 जुलाई 202435,000/-
इंजीनियर ग्रेड-II (Engineer Gr.-II)104 जुलाई 202435,000/-
संपादक/तकनीशियन (Editor/Technician)205 जुलाई 202435,000/-
कैमरामैन (Cameraman)105 जुलाई 202435,000/-
साउंड रिकॉर्डिस्ट (Sound Recordist)105 जुलाई 202435,000/-
दृश्य विश्लेषक (Visual Analyzer)105 जुलाई 202435,000/-
कंप्यूटर सहायक (Computer Assistant)208 जुलाई 202425,000/-

RIE Bhopal Bharti 2024 के लिए शैक्षणिक योग्यता एवं आयु सिमा

शैक्षणिक शिक्षा संस्थान भोपाल पीजीटी भर्ती महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Dates)

RIE Bharti 2024 के लिए साक्षात्कार 20 जून 2024 से 08 जुलाई 2024 तक अलग अलग पद अनुसार भिन्न भिन्न तिथियों पर होंगे। सभी पदों की साक्षात्कार तिथि ऊपर तालिका में दी गयी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

RIE Bhopal PGT टीजीटी Bharti 2024 के लिए आवेदन कैसे करे

शैक्षणिक शिक्षा संस्थान में शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया साक्षात्कार के द्वारा पूरी होगी। टीजीटी और पीजीटी शिक्षक भर्ती 2024 की साक्षात्कार तिथि अलग अलग है। आवेदन करने के लिए निचे दिए गए चरणों का पालन करे:

  • सबसे पहले उम्मदीवार इच्छुक शैक्षणिक शिक्षा संस्थान, भोपाल की आधिकारिक वेबसाइट riebhopallibrary.joomla.com पर जाए।
  • यहाँ दिए गए शैक्षणिक शिक्षा संस्थान भोपाल भर्ती नोटिफिकेशन का अवलोकन करे।
  • पद अनुसार दी गयी साक्षात्कार तिथौ को उम्मीदवार वॉक-इन-इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं।
  • साक्षात्कार के समय उम्मदीवार सभी आवश्यक दस्तावेजों की मूल और छायाप्रति अपने साथ लाये।
  • आवेदन पत्र पर हाल ही में खिंचवाया गया पासपोर्ट आकार का फोटो लगाए।
  • सभी मूल दस्तावेजो की स्व-सत्यापित प्रति साथ में आवेदन फॉर्म के साथ लगाए।
  • एससी/एसटी/ओबीसी श्रेणी से संबंधित जाति प्रमाण पत्र की प्रति भी साथ में लगाए।
  • साक्षात्कार का पता: प्राचार्य कार्यालय, क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान, श्यामला हिल्स, भोपाल-462002 (म.प्र.)

महत्तपूर्ण लिंक्स (Important Links)

आधिकारिक नोटिफिकेशनयहाँ देखे
आधिकारिक वेबसाइटयहाँ क्लिक करे

नोट: यहाँ दी गयी RIE Bhopal Bharti 2024 की जानकारी में कुछ त्रुटि भी हो सकती है इसलिए उम्मदीवारों को सलाह दी जाती है की आवेदन करने से पहले भर्ती की विस्तृत जानकारी के लिए Regional Institute of Education Bhopal की आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए भर्ती नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य करे।

विक्की राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 10 वर्ष का अनुभव है।

Leave a Comment